भूस्खलन से रुकी केदारनाथ यात्रा फिर शुरू, पत्थर गिरने से एक मौत और 16 यात्री हुए थे घायल
पैदल यात्रा मार्ग में भूस्खलन के कारण केदारनाथ की यात्रा कल रोक दी गई थी, यात्रा मार्ग से मलबा हटाने का काम आज दूसरे दिन पूरा होने के बाद यात्रा को आज दूसरे दिन सुचारू कर दिया गया है।
दरअसल लिनचोली के पास बीते रोज मलबा आने से प्रशासन ने यात्रियों को गौरीकुंड व सोनप्रयाग में रोका था। वहीं, केदारनाथ मंदिर से वापस आ रहे यात्रियों को पुलिस लिनचोली में सावधानी पूर्वक निकाल रही थी। प्रशासन का कहना था कि पैदल मार्ग से लिनचोली में मलबा हटने के बाद ही यात्रा शुरू की जाएगी। गुरुवार को मलबा आने से बंद हुआ केदारनाथ मार्ग शुक्रवार को खुल गया है।गुरुवार को केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर छोटी लिनचौली के पास मलबे की चपेट में आने से एक खच्चर संचालक की मौत हो गई थी और 16 यात्री घायल हो गए थे।
इसके बाद ही यहां यात्रा रोक दी गई, यात्रियों को फिलहाल सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रखा गया था, मौसम ठीक होते ही और रास्ते से मलबा साफ साफ होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी गई।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)