उत्तराखंड : 1080 अध्यापक और 100 जेई सहित 1300 पदों पर होगी भर्ती, अगले 25 दिन में शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के साथ ही उत्तराखंड में नई भर्तियों और प्रमोशन के रास्ते खुल गए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 25 दिन के भीतर सहायक अध्यापकों के 1080 और जेई के 100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है, वहीं विभिन्न संवर्गों के 980 पदों पर विभागों से सवर्ण आरक्षण के हिसाब से प्रस्ताव मांगे हैं। आयोग को सवर्ण आरक्षण के हिसाब से भर्तियों के दो प्रस्ताव मिल चुके हैं। आयोग सचिव संतोष बड़ोनी ने आठ विभागों ने नए सिरे से भर्ती के प्रस्ताव मांगे हैं। दरअसल, इन विभागों ने सवर्ण आरक्षण लागू होने से पहले प्रस्ताव भेज दिए थे। आयोग ने एलटी और जेई के पदों पर भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) पर काम शुरू कर दिया है।
लगभग 1200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 25 दिन के भीतर मांग लिए जाएंगे। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सहायक लेखाकार, तकनीकी कर्मचारी, कनिष्ठ सहायकों के लगभग 980 पदों के प्रस्ताव जल्द मांगें हैं, ताकि इन सवंर्गों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )