उत्तराखंड : पहाड़ में ब्रेक फेल होने से जीप खाई में गिरी, 2 की मौत, 6 लोग घायल
उत्तराखंड में बुधवार की शाम को पिथौरागढ़ जिले में एक दुखद सड़क हादसा हो गया, जिला मुख्यालय से गडार पापला जा रही जीप मड़ गांव के पास गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, इस जीप में करीब 9 लोग सवार थे । चालक की ओर से दी गई सूचना के अनुसार जीप के ब्रेक फेल हो गए थे और जीप ढलान पर थी, इसी कारण ये हादसा हो गया । इस हादसे में भंडारी गांव निवासी 11 वर्षीय रितू को खरोंच तक नहीं आई ।
हादसे में कुल 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।
हादसे में सिलौनी निवासी जीवन चंद्र जोशी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तिलतड़ निवासी जयंती देवी (55) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । दरअसल जीप संख्या यूके 05 टीए 3672 जब मड़ के नजदीक पतलदेव पहुंची तो उसके ब्रेक फेल हो गए, चालक ने जीप को काफी नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन जीप ढलान में होने के कारण 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जीप खुली होने के कारण अधिकतर यात्री पहले ही छिटक गए थे । इसे इश्वरीय कृपा ही कहा जाएगा कि जीप में सवार भंडारी गांव निवासी 11 वर्षीय रितू को खरोंच तक नहीं आई ।
ये भी पढ़ें… पहाड़ की शिक्षिका कामना कापड़ी की संदिग्ध मौत के बाद अब पति ने की आत्महत्या, बेटी हुई अनाथ
Cover Image is representative.
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News