उत्तराखंड : भीषण सड़क दुर्घटना में चमत्कार ने ही बचाई मासूम की जान, तस्वीरें देखें
उत्तराखंड में एक वाहन के गहरे खड्डे में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक मासूम बच्चे सहित 3 लोग घायल हो गए हैं। चमत्कार की बात यह है कि इतनी खतरनाक सड़क दुर्घटना के बावजूद भी छोटे बच्चे को सिर्फ मामूली चोट आई है।
ये दुर्घटना तवाघाट रोड पिथोरागढ़ उत्तराखंड में 24 अगस्त (कल) दोपहर को हुई। एक्सीडेंट में एक सीमेंट से भरे ट्रक के 60 मीटर गहरे खड्ड में गिर जाने के बाद आईटीबीपी की 36 वीं बटालियन के भेटी स्टेजिंग कैंप के जवानों ने 4 घायलों को रेस्क्यू किया और उन्हें धारचूला अस्पताल तक पहुँचाया ।
इनमें 1 महिला और उसका बच्चा भी थे । आईटीबीपी के ड्राईवर ओम प्रकाश ने अपनी पीठ पर घायलों को बाहर निकाला और फिर बल के वाहन से घायलों को धारचूला अस्पताल तक पहुँचाया।
अस्पताल में ट्रक के घायल ड्राईवर की मृत्यु हो गई जबकि 3 घायलों का इलाज जारी है । दरअसल तवाघाट-सोबला सड़क पर कंज्योति और भैंती पुल के बीच में वाहन (यूके 03टीए 0613) अनियंत्रित होकर धौली नदी के किनारे गिर गया। हादसे में मुनस्यारी निवासी चालक भवान सिंह (39 वर्ष) पुत्र गुमान सिंह, नेपाल के बाजुरा निवासी ध्रुव बिष्ट (26 वर्ष), पत्नी कविता देवी (23 वर्ष) और पुत्र अर्जुन बिष्ट (आठ माह) घायल हो गए।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)