NSA अजीत डोभाल सवेरे-सवेरे पहुंचे अपने गांव, कुलदेवी की पूजा की, ग्रामीणों से भी की मुलाकात, तस्वीरें
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( NSA ) अजीत डोभाल शनिवार सवेरे 6:00 बजे अपने पैतृक गांव उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक स्थित घीड़ी पहुंचे, गांव पहुंचने के बाद अजीत डोभाल ने अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारों और ग्रामीणों से मुलाकात की, डोभाल ने यहां कुलदेवी के मंदिर में पूजा अर्चना भी की। आगे देखिए तस्वीरें….
दरअसल डोभाल गुरुवार शाम को उत्तराखंड पहुंचे, ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में पूजा पाठ करने के बाद डोभाल ने शुक्रवार को ज्वालपा देवी मंदिर में पूजा पाठ की थी। इसके बाद शनिवार सवेरे सवेरे अजीत डोभाल पत्नी अरुणा संग अपने पैतृक गांव पहुंच गए। यहां डोभाल ने कुल देवी के मंदिर में पूजा की और ग्रामीणों से बातचीत भी की।
करीब ढाई घंटे गांव में बिताने के बाद डोभाल यहां से वापस लौट गये, उनके दौरे को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आगे देखिए तस्वीरें….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)