Uttarakhand भारत-नेपाल सीमा पर कब्जे पर नहीं निकला नतीजा, दोनों देशों के अधिकारियों में हुई बैठक
इंडो नेपाल बॉर्डर टनकपुर के नोमेंसलेण्ड मिसिंग पिलर 811 के पास नेपाल द्वारा कब्जे को लेकर दोनों देशों के बीच बनबसा S.S.B. चेक पोस्ट पर अधिकारियों की घंटो चली बैठक बेनतीजा रही।बॉर्डर पर सीमा विवाद मामले पर दोनों ही देशों के अधिकारी मीडिया से अपने अपने देशों की बात कहकर बचते नजर आए।
इस बैठक में चंपावत के जिला अधिकारी के साथ-साथ चंपावत के पुलिस अधिकारियों और दूसरे अधिकारियों ने हिस्सा लिया। भारत की तरफ से भारत नेपाल सीमा पर मौजूद एसएसबी के कमांडर भी मौजूद थे। नेपाल की ओर से कंचनपुर जिले के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया, बैठक में कंचनपुर जिले के सीडीओ और नेपाल पुलिस के कमांडर मौजूद थे। आपको बता दें कि भारत-नेपाल सीमा टनकपुर में दोनों देशों के बीच पड़ने वाले नोमैंसलैंड पर नेपाली नागरिकों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है, इसके बाद दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बैठक के द्वारा इस मसले का हल निकाला जा रहा है। भारतीय अधिकारी नेपाल के अधिकारियों पर कब्जा हटाने का दबाव बना रहे हैं तो वही नेपाल के अधिकारी काठमांडू से आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। बनबसा से सुरेंद्र कुमार गुप्ता, कुमाऊं ब्यूरो, मिरर
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)