Uttarakhand पीएम मोदी की मसाज कर चुके महमूद हसन ने गरीबी के बावजूद राममंदिर निर्माण के लिए दिया दान, हो रही खूब तारीफ
भारत की गंगा जमुनी संस्कृति की मिसाल पेश कर रहे मसूरी के महमूद हसन की चारों ओर तारीफ को रही है। महमूद हसन की माली हालत ठीक नहीं है उसके बावजूद भी उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए ₹1100 का चंदा दिया है। महमूद हसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से काफी प्रभावित हैं, महमूद हसन का दावा है कि 2009 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मसूरी आए थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मसाज भी की थी।
70 वर्षीय महमूद हसन ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1100 रुपये की पर्ची बकायदा कटवाई है और साथ ही साथ भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश रावत जो राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह कर रहे हैं उनके साथ अपनी तस्वीर भी खिंचवाई। महमूद हसन ने कहा कि उनकी माली हालत ठीक नहीं है इसलिए वह 1100 का चंदा दे रहे हैं अगर उनकी स्थिति सही होती तो ₹11000 का चंदा देते। महमूद हसन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से काफी प्रभावित हैं, हसन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को लेकर वह काफी बात करते हैं और अपने साथ के लोगों को भी प्रधानमंत्री मोदी की बातों का अनुकरण करने को कहते हैं।
राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने के लिए पूरे देश भर में अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत उत्तराखंड में भी कई संगठन राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र कर रहे हैं। हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिम भी चंदा देने में आगे आ रहे हैं, खासकर महमूद हसन ने भारत की गंगा जमुनी संस्कृति की एक मिसाल पेश की है। पूरे मसूरी में महमूद हसन की काफी तारीफ हो रही है। महमूद हसन से प्रेरित होकर कई अन्य मुस्लिम भी राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने के लिए आगे आ रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)