Skip to Content

उत्तराखंड के मनीष पांडे को शुभकामनाएं, पहाड़ी रीति-रिवाज से आज मुंबई में शादी

उत्तराखंड के मनीष पांडे को शुभकामनाएं, पहाड़ी रीति-रिवाज से आज मुंबई में शादी

Closed
by December 2, 2019 News

उत्तराखंड के रहने वाले और टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडे ( Manish Pandey) आज शादी के बंधन में बंध गए। रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच में कर्नाटक के लिए कप्तान मनीष पांडे ने नॉटआउट 60 रनों की पारी खेली और आज मनीष पांडे की साउथ इंडियन एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी से शादी हो गई। (आगे देखिए शादी की तस्वीर) India cricketer Manish Pandey getting married today in Mumbai.

खबर के मुताबिक शादी का जश्न दो दिनों तक चलेगा और शादी में दोनों परिवार के कुछ करीबी लोग ही शामिल हैं। देखिए शादी की पहली तस्वीर….

शादी मुंबई में हो रही है, बागेश्वर जिले के दोफाड़ क्षेत्र के राजस्व ग्राम भीड़ी के ग्राम पंचायत मटियोली निवासी मनीष की शादी पूरे पहाड़ी और दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से हो रही है।

आपको बता दें कि 26 वर्षीय आश्रिता (Ashrita shetty) तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। 2012 में उन्होंने ‘तेलिकेडा बोल्ली’ फिल्म के साथ अपना करियर शुरू किया था। 2010 में आश्रिता ने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था, जो मुंबई में हुआ था। आश्रिता ने ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत लिया था। इसके अलावा वो तमिल फिल्म उधायम एनएच 4, ओरू कन्नियुम मूनू कलावानिकलुम, इंद्रजीत और नाम थान शिवा फिल्म में भी काम किया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.

ये भी पढ़ें….उत्तराखंड के रहनेवाले क्रिकेटर मनीष पांडे की शादी में पिछौड़े की रही धूम, दुल्हन ने भी फेरे के वक्त डाला

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media