Uttarakhand चीन से तनाव के बीच ITBP और NIM की LAC सीमा पर बड़ी उपलब्धि, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ
उत्तराखंड में स्थित भारत चीन सीमा के कई इलाके काफी दुर्गम हैं, इनमें कई हिस्से ऐसे हैं जो हिमालय की दुर्गम चोटियों में पड़ते हैं, ऐसी चोटियों में कई ऐसी चोटियांं हैं, जिन्हें आज तक फतह नहीं किया गया है। चोटियों में स्थित भारत चीन सीमा एलएसी ( LAC ) पर अभी तक कोई नहीं गया है, ऐसी ही कुछ चोटियों पर हाल ही में आइटीबीपी और नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग की एक संयुक्त टीम ने पहली बार चढ़कर LAC का जायजा लिया है।
नेहरू इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनियरिंग के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया है की टीम ने एलएसी के करीब 75 किलोमीटर हिस्से का जायजा लिया और इसी हिस्से तक आज तक कोई नहीं पहुंचा है, इसे वॉटरशेड एरिया कहते हैं।
वॉटरशेड एरिया वो होता है जहां पर दोनों देशों की सीमाएं मिलती हैं, इस संयुक्त दल ने उत्तरकाशी और चमोली जिले की सीमा से सटे भारत चीन सीमा के कई दुर्गम इलाकों का जायजा लिया।
दल में कर्नल अमित बिष्ट के साथ-साथ आइटीबीपी की उत्तरी फ्रंट की डीआईजी अपर्णा कुमार भी शामिल थी।
यह पहली बार हुआ है जब भारत की ओर से कोई टीम इन दुर्गम पहाड़ियों में मौजूद एलएसी का जायजा लेने के लिए वहां तक पहुंची। यह अभियान 19 सितंबर को शुरू हुआ था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)