Uttarakhand चीन से तनाव के बीच यहां लड़ाकू जहाज उड़ाए वायुसेना ने, सीमा के उस पार मिसाइल तैनात की है चीन ने
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में चीन से सटी सीमा के आसपास भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को अपने लड़ाकू जहाज उड़ाए और यहां स्थिति का जायजा लिया। दरअसल पूर्वी लद्दाख में स्थित भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिकों की ओर से लगातार उकसावे की कार्रवाई के कारण उत्तराखंड से सटी चीन सीमा पर भी सुरक्षा बल सतर्कता बरत रहे हैं। दरअसल चीन द्वारा लिपुलेख से 100 किलोमीटर की दूरी पर मिसाइल बेस बनाकर यहां लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों की तैनाती की खबर के बाद उत्तराखंड से सटी भारत-चीन सीमा पर तैनाती और सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। मंगलवार को लिपूपास के आसपास भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाजों ने उड़ान भरी, पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच में जब से तनाव की शुरुआत हुई है तब से यहां भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाज कई बार सीमा पर चक्कर लगाते हुए दिखाई दिये हैं।
नाभिढांग से लिपुपास तक सेना और आईटीबीपी आधुनिक हथियारों के साथ और सर्विलांस उपकरणों के साथ मिलकर गश्त कर रहे हैं। नेपाल से सटी सीमा पर एसएसबी ने अपनी गश्त पहले से ज्यादा तेज कर दी है। सेना और सुरक्षा बलों के उच्च अधिकारी लगातार सीमाओं का जायजा ले रहे हैं। उत्तरकाशी और चमोली जिले से सटी चीन की सीमा पर सेना और आईटीबीपी ने पहले से अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है, पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव शुरू होने के बाद से ही उत्तराखंड से सटी चीन की सीमाओं पर सेना और आईटीबीपी जवानों की संख्या काफी बढ़ा दी गई है। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाज भी यहां समय-समय पर सीमा का जायजा ले रहे हैं। दरअसल पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच में तनाव अभी बना हुआ है, भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर बताया गया है कि चीनी सेना के जवान लगातार सीमा पर उकसावे वाली कार्रवाई कर रहे हैं, दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनीतिक स्तर पर बातचीत हो रही है लेकिन बातचीत में बनी सहमति का चीनी सैनिक जमीनी स्तर पर पालन नहीं कर रहे हैं। लद्दाख सीमा पर चीन की उकसावे वाली कार्रवाई को देखते हुए उत्तराखंड सीमा पर भी तैनाती पहले से ज्यादा मजबूत की गई है, हालांकि उत्तराखंड से सटी भारत-चीन सीमा पर अभी तक चीन की ओर से किसी तरह की उकसावे वाली कार्रवाई की खबर नहीं है लेकिन चीन यहां सीमा के पास हथियारों और अपनी सेना का जमावड़ा बढ़ा रहा है, ओपन सोर्स इंटेलिजेंस को उपग्रह से मिली जानकारी के अनुसार चीन ने मानसरोवर झील के पास अपनी मिसाइल साइट बनाई है और यहां घातक मिसाइलों को तैनात किया है, जिनके निशाने पर दिल्ली सहित भारत के कई शहर हैं। पिथौरागढ़ जिले में मौजूद लिपुलेख पास से इस मिसाइल साइट की दूरी मात्र 100 किलोमीटर है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)