पूरे राज्य में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी, कई विभागों और निजी कंपनियों में हड़कंप
उत्तराखंड में पूरे राज्य में इनकम टैक्स के सर्वे और छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है, पिछले 2 दिन से आयकर विभाग, कुमाऊं और गढ़वाल की विभिन्न निजी कंपनियों और सरकारी विभागों में सर्वे और छापेमारी कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सर्वे और छापेमारी में विभाग को करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का पता चला है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त आयकर कमिश्नर लियाकत अली के नेतृत्व में प्रदेश भर में टीडीएस चोरी की जांच पड़ताल के तहत देहरादून जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, हरिद्वार सिडकुल स्थित स्ट्रालाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड, जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के कार्यालय और हल्द्वानी के कुर्मांचल कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऊपर भी सर्वे की कार्रवाई की गई, कई जगहों पर टीडीएस जमा न करने का मामला सामने आया है। टैक्स चोरी के मामलों का पता लगाने के लिए राज्य में कई जगह पर छापेमारी जारी है, आयकर विभाग की इस कार्रवाई से कई विभागों और निजी कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)