संजीव चतुर्वेदी को मिल सकती है केन्द्रीय लोकपाल में प्रतिनियुक्ति, उत्तराखंड सरकार ने दी इजाजत
भारतीय वन सेवा के उत्तराखंड काडर के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को जल्द ही केंद्रीय लोकपाल में प्रतिनियुक्ति मिल सकती है, संजीव चतुर्वेदी ने केंद्रीय लोकपाल में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया था जिसके लिए उत्तराखंड शासन की ओर से सहमति जता दी गई है। राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद संजीव का प्रतिनियुक्ति पर जाना अब और आसान हो गया है, हालांकि उनकी प्रतिनियुक्ति का मामला अब केंद्र के पास है।
भारतीय वन सेवा के उत्तराखंड बैच 2002 के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के लिए शासन की ओर से उनकी प्रतिनियुक्ति की मंजूरी का पत्र केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को भेज दिया गया है। दिल्ली में एम्स के मुख्य सतर्कता अधिकारी रहते हुए संजीव ने कई मामलों में भ्रष्टाचार उजागर किया था। फिलहाल वो राज्य में वन संरक्षक हैं, इस दौरान भी उन्होंने वन अन्वेषण में काफी महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)