उत्तराखंड : झाड़ियों में नर कंकाल मिलने से सनसनी, मौके से चप्पल, पैंट और कमीज बरामद
उत्तराखंड में झाड़ियों से नर कंकाल बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, कंकाल के पास में चप्पल, पैंट और कमीज भी पड़े हुए थे। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या कहीं और हत्या करने के बाद शव यहां फेंका गया था या फिर इस नर कंकाल के पीछे कोई और कारण है ।फिलहाल नर कंकाल मिलने के बाद इलाके में लोगों में दहशत फैली हुई है।
ये घटना उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के चकरपुर क्षेत्र की है, यहां टनकपुर हाईवे से सेनापानी को जाने वाले जंगल के रास्ते में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल मिलने की सूचना पर चकरपुर पुलिस चौकी से पुलिस कोतवाल सहित दूसरा स्टाफ यहां पर पहुंचा। पुलिस के द्वारा नर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आसपास के थानों को भी सूचित कर दिया है ताकि गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में सूचना एकत्र की जा सके। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह कंकाल एक से डेढ़ महीने पुराना है, कंकाल के पास चप्पल, कमीज और पैंट पड़े हुए थे। पुलिस ने शक जताया है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। हालांकि इस बारे में पूरी जानकारी डीएनए जांच के बाद ही सामने आ पाएगी, फिलहाल नर कंकाल मिलने से इस पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)