उत्तराखंड : नेपाल सीमा पर ISIS आतंकियों को लेकर अलर्ट, पुलिस और एसएसबी चला रहे सर्च ऑपरेशन
चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में ISIS के दो आतंकियों को लेकर SSB और लोकल पुलिस अलर्ट पर हैं, दोनों के यूपी से नेपाल भागने की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद उत्तराखंड-नेपाल सीमा पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया हुआ है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों आतंकियों को कुछ दिन पहले उत्तरप्रदेश में देखा गया था।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार साल 2017-18 में अलग-अलग स्थानों पर दो आतंकी पकड़े गए थे, जो कि बाद में फरार हो गए थे। इन फरार आतंकियों को कुछ समय पहले यूपी में देखे जाने की सूचना के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट पर हैं, खुफिया जानकारी के अनुसार पता चला है कि ये आतंकी यूपी के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में हैं, इसी को देखते हुए उत्तराखंड-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)