उत्तराखंड घूमने आए युवक-युवतियों के होटल के कमरे के पंखे में लगा था छुपा कैमरा, फिर क्या हुआ पढ़िए
एक तरफ उत्तराखंड को पर्यटन का सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने काम से पर्यटकों की नजर में उत्तराखंड की छवि खराब करने से पीछे नहीं हटते, दिल्ली से तीन युवक और दो युवतियां उत्तराखंड घूमने आए और इन्होंने टिहरी में एक होटल में कमरा बुक कराया, रात को 10 बजे जब ये लोग अपने कमरे में पहुंचे तो इन्होंने अपनी खोजबीन के दौरान पाया कि कमरे के पंखे में एक छुपा हुआ कैमरा लगा हुआ है।
इसके बाद इन लोगों ने स्थानीय पुलिस को खबर की, पुलिस ने जब छानबीन की तो पाया होटल के कमरे में पंखे में कैमरा लगा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने कैमरा सहित दूसरा इससे जुड़ा हुआ सामान जप्त कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि जितनी आसानी से कमरे में कैमरा फिट किया हुआ था उससे लग रहा था कि यहां काफी समय से यह सब किया जा रहा है । इस तरह की घटनाएं उत्तराखंड की उन कोशिशों को लगाम लगाती हैं जिसके तहत उत्तराखंड में अधिक से अधिक पर्यटकों को लाने की कोशिश की जा रही है, पुलिस भी इस घटना के बाद अब सक्रिय हो गई है, जल्द ही शहर के दूसरे होटलों में भी इस तरह जांच किए जाने की बात कही जा रही है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )