श्रद्धालुओं के लिए खुले हेमकुंड साहिब के कपाट, फूलों की घाटी भी पर्यटकों के लिए खुली
आज शनिवार को सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए हैं, इसके साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं । हेमकुंड साहिब में आज सवेरे नौ बजे कपाट खुलने के समय 6000 से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद थे । आज का दिन एक और कारण से महत्वपूर्ण है, वह है विश्वप्रसिद्ध फूलों की घाटी का पर्यटकों के लिए खुलना । अब पर्यटक इस विश्व धरोहर का भ्रमण करने के लिए जा सकते हैं ।
हेमकुंड साहिब चमोली जिले में 4632 मीटर (15,200 फुट) की ऊँचाई पर एक बर्फ़ीली झील के किनारे सात पहाड़ों के बीच स्थित है। इन सात पहाड़ों पर निशान साहिब झूलते हैं। इसी जगह पर लोकपाल लक्ष्मण मंदिर भी मौजूद है, इसके भी कपाट आज खुल गए हैं ।
वहीं फूलों की घाटी उत्तराखंड के सीमांत चमोली जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्र में समुद्र तल से 3962 मीटर की ऊंचाई पर स्थित 87.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैली घाटी है जिसमें सैंकड़ों प्रकार के फूल पाए जाते हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )