उत्तराखंड : एक छोटी गलती के कारण नीचे गिरा हेलीकॉप्टर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। तीन लोगों में पायलट और कोपायलट के अलावा एक स्थानीय व्यक्ति शामिल है। यह हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद आराकोट क्षेत्र में राहत सामग्री पहुंचा कर वापस लौट रहा था।
हेलीकॉप्टर में पायलट रंजीव लाल, को-पायलट सैलेश और एक स्थानीय वालंटियर राजपाल राणा सवार थे। हेलीकॉप्टर हैरिटेज कंपनी का है और मोल्डी में क्रैश हुआ है। राहत-बचाव कार्य के लिए आराकोट से बचाव दल के साथ एक हेलीकॉप्टर हादसे वाली जगह भेज दिया गया है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर आराकोट क्षेत्र में राहत सामग्री छोड़ने के बाद जब वापस लौट रहा था तो उसका एक हिस्सा एक ट्रॉली के तार से टकरा गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर सामने की पहाड़ी से टकरा गया, देखते ही देखते हेलीकॉप्टर आग के गोले में तब्दील हो गया और 3 लोगों की मौत हो गई।
हेलीकॉप्टर के पायलट को ट्रॉली का तार न दिखाई देना हेलीकॉप्टर क्रैश का एक बड़ा कारण बना। इस बीच आराकोर्ट क्षेत्र में आए जल प्रलय के बाद अब तक 17 शव निकाले जा चुके हैं जबकि कुछ लोग अभी भी लापता हैं। इस क्षेत्र के कई गांव में विद्युत आपूर्ति अभी भी बहाल नहीं हो पाई है, प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है। आपदा में मारे गए लोगों के लिए राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)