उत्तराखंड – तीन जिलों के लिए भारी बर्फबारी और हिमस्खलन अलर्ट, सावधान रहें इस दौरान
उत्तराखंड के तीन जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में शनिवार और रविवार को भारी हिमपात की संभावना को देखते हुए लोगों के लिये चेतावनी जारी की गयी है, मौसम विभाग का कहना है कि इन तीन जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात और भूस्खलन की आशंका है, इसलिये लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है । आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के अधिशासी निदेशक पीयूष रौतेला की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार इन तीनों जिलों के जिला प्रशासन को किसी भी तरह की आपदा के सिलसिले में तैयार रहने को कहा गया है ।
इन तीनों जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को अगले 24 घंटे तक सचेत रहने, हिमस्खलन वाले क्षेत्रों में न जाने और हो सके तो निचले इलाकों में शिफ्ट होने को कहा गया है । इस बीच बदरीनाथ, हेमकुंड, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हिमपात की खबर है जबकि प्रदेश के दूसरे इलाकों में शीतलहर जारी है । पहाड़ों पर शीत लहर और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है, हरिद्वार, उधमसिंहनगर जैसे जिलों में अगले 24 घंटे में कड़ाके की ठंड बनी रहेगी या बढ़ सकती है ।
Mirror News