देहरादून में बाढ़ जैसे हालात, राज्य के 8 जिलों के लिए 48 घंटे के लिए हाई अलर्ट
राजधानी देहरादून में आज सवेरे हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, शहर के कई इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया, सबसे ज्यादा नुकसान क्लेमेंटटाऊन क्षेत्र में हुआ है। आशारोड़ी क्षेत्र में बादल फटने की भी सूचना है, लोगों के घरों में पानी घुसने और गलियों, सड़कों के पानी में डूबने से हालात और भी खराब हो गए।
मौसम विभाग ने राज्य के आठ जिलों में अगले 48 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, पौड़ी, चमोली व पिथौरागढ़ के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं, इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल के क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने का अनुमान है। इन इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिये नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)