Skip to Content

मॉनसून पूरे उत्तराखंड में सक्रिय, 3 जिले रेड अलर्ट और 5 जिले ऑरेंज अलर्ट पर, कई जिलों में बारिश

मॉनसून पूरे उत्तराखंड में सक्रिय, 3 जिले रेड अलर्ट और 5 जिले ऑरेंज अलर्ट पर, कई जिलों में बारिश

Closed
by June 25, 2019 News

मॉनसून पूरे उत्तराखंड में सक्रिय हो गया है कई जिलों में बारिश भी हुई है, मानसून के सक्रिय होने से हो रही बारिश के कारण प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है ।सोमवार को मानसून अपने निर्धारित समय पर उत्तराखंड पहुंच गया था और मंगलवार तक इसने पूरे उत्तराखंड को कवर कर लिया है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सोमवार से भारी बारिश के कारण जिले की नदियां उफान पर हैं वहीं गढ़वाल में पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मसूरी और देहरादून, नैनीताल, हल्द्वानी जैसी जगहों पर भी रविवार के बाद रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है! मौसम विभाग ने ऊधमसिंहनगर, नैनीताल और चम्पावत जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं देहरादून, टिहरी, चमोली, रुदप्रयाग और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

कुमाऊंं के तराई के हिस्सों में भी बारिश हो रही है और आकाशीय बिजली गिरने के कारण उधम सिंह नगर जिले में सोमवार को एक किसान की मौत भी हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है वहां भारी बारिश हो सकती है वहीं ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में भी बिजली गिरने और बारिश की पूरी संभावना है। भारी बारिश के कारण होने वाली प्राकृतिक आपदा जैसी घटनाओं के लिए निपटने के लिए इन जिलों के प्रशासन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक-सांस्कृतिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media