Uttarakhand बादल फटने से गांव में कोहराम, राज्य में कई जगह बदला मौसम
उत्तराखंड में कोरोना के कहर के बीच अब मौसम भी किसानों और आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में जहां बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है वहीं मंगलवार को राज्य के कई इलाकों में मौसम ने फिर करवट ली है, बुधवार को भी मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है। मंगलवार को नैनीताल जिले में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई तो रुद्रप्रयाग जिले में एक गांव में बादल फट गया।
मंगलवार शाम को रुद्रप्रयाग जिले के सेम गांव में बादल फट गया, इसके कारण गांव के रास्ते और पेयजल श्रोत बुरी तरह ध्वस्त हो गये तो ग्रामीणों के खेतों में मलबा भर गया, इस दौरान लोगों में भी भारी घबराहट देखी गई। रुद्रप्रयाग जिले में भी बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। मोसम विभाग की ओर से गुरुवार तक राज्य में कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। खासकर पिथौरागढ़, चमोली , उत्तरकाशी, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई जा रही है तो वहीं राज्य के मैदानी इलाकों में आंधी आने की भी संभावना है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)