उत्तराखंड : मौसम अलर्ट, 4 जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के आसार, मैदान में तूफान की भी संभावना
उत्तराखंड में मंगलवार और बुधवार को मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, हालांकि इस दौरान पूरे राज्य में ही कई जगहों पर बारिश और तेज आंधी आने के कयास लगाए गए हैं, लेकिन 4 जिलों को विशेष तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है, मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार जताए गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से बताया गया है कि मंगलवार को पूरे ही राज्य में बारिश हो सकती है, हालांकि चार जिलों नैनीताल, पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ में मंगलवार को भारी बारिश होने और ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी जारी की गई है, कहीं-कहीं पर बिजली भी गिर सकती है। बुधवार को पूरे ही राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है, इस दौरान पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है, वहीं मैदानी इलाकों में तूफान आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार गुरुवार तक राज्य में मौसम असामान्य रहेगा, इस दौरान पर्वतीय इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि देखी जा सकती है जबकि मैदानी इलाकों में भी बारिश और तूफान आने की संभावना है। राज्य में पिछले कुछ दिनों में बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है, ऐसे में एक बार फिर मौसम में बदलाव की खबरों ने किसानों के लिए चिंता बढ़ा दी है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)