उत्तराखंड – गन्ना किसानों की मांग को लेकर बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा के बाहर धरना देंगे हरीश रावत
गन्ना किसानों के मामलों को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बजट सत्र के पहले दिन यानी कि 11 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा के बाहर धरना और उपवास करेंगे । आपको बता दें कि 11 फरवरी से 22 फरवरी तक उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र बुलाया गया है और पिछले कुछ दिनों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अलग हटकर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार विधानसभा के बाहर बजट सत्र के दिन धरना देने का निर्णय ले चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से हरीश रावत देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार जैसी जगहों में विभिन्न कार्यक्रमों में अपना शक्ति प्रदर्शन करते रहे हैं, इस बार उन्होंने अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए बजट सत्र को चुना है।
वहीं हरीश रावत के धरना प्रदर्शन के फैसले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हरीश रावत को हरिद्वार से चुनाव लड़ना है इसलिए अब उन्हें गन्ना किसानों की याद आ रही है । वहीं हरीश रावत के धरना प्रदर्शन के सवाल पर राज्य सरकार के मंत्री मदन कौशिक ने मीडिया से कहा कि हरीश रावत के धरना प्रदर्शन को प्रदेश कांग्रेस का भी समर्थन नहीं मिल रहा, खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को उनके धरना प्रदर्शन की जानकारी नहीं है।
(हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News