Uttarakhand दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला ये शहर, भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा
हरिद्वार जिले के रुड़की में एक गैस गोदाम में लूट के इरादे से आए लुटेरों ने लूट में असफल हो जाने के बाद हवा में जमकर गोलीबारी की। गोलीबारी की इस घटना और गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका में हड़कंप मचा हुआ है। घटना रुड़की के सलेमपुर इलाके के एकता गैस एजेंसी की है, यहां बुधवार दिन में लूट के इरादे से कुछ नकाबपोश बाइक में सवार होकर पहुंचे। लूट में असफल हो जाने के बाद नकाबपोशों ने हवा में खूब गोलीबारी की, मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया है।
इस घटना में गैस एजेंसी का एक कर्मचारी भी घायल हो गया है, बताया जा रहा है कि कर्मचारी के पैर में गोली लगी है। कर्मचारी को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सूचना मिलने पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस के द्वारा सभी इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है, एक टीम बनाकर पुलिस के द्वारा जांच और खोज का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नकाबपोश हथियारों के साथ बाइक में सवार होकर आए थे, गैस एजेंसी के पास पहुंचने पर नकाबपोश वहां लूट के इरादे से आए थे, लेकिन गैस एजेंसी के सुरक्षा कर्मचारियों के सतर्क रहने के कारण वह सफल नहीं हो पाए। इसके बाद नकाबपोश जब वहां से भागने लगे तो उन्होंने जमकर हवा में गोलियां चलाई, गोलियों की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। यह इलाका गंगानहर पुलिस कोतवाली में पड़ता है और यहां के सलेमपुर इलाके में यह घटना होती हुई है। गैस एजेंसी का नाम एकता गैस एजेंसी है, अभी तक इस घटना को लेकर गैस एजेंसी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि मौके पर कई राउंड फायरिंग की गई है पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)