
Uttarakhand दरोगा का चल रहा था वांटेड लड़की से अफेयर, एसएसपी ने लिया सख्त एक्शन
हरिद्वार पुलिस के एक दारोगा को एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने लाइन हाजिर कर दिया है। दारोगा का हिमाचल की एक लड़की से अफेयर बताया गया है। जबकि लड़की हिमाचल से करीब दो करोड़ के एक मामले में वांटेड चल रही थी। हिमाचल पुलिस को लड़की की तलाश थी और दरोगा जी इश्क फरमा रहे थे। फिलहाल हिमाचल पुलिस लड़की को अपने साथ ले गई है। इधर दरोगा जी लाइन में आमद दर्ज कराने निकल चुके है।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने छह दरोगाओं के तबादले किए हैं जबकि तीन दारोगाओं को पुलिस लाइन भेज दिया है। एसएसपी ने थाना प्रभारी श्यामपुर दीपक कठैत को वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्वालापुर कोतवाली बनाया है। उप निरीक्षक अनिल चौहान को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष श्यामपुर भेज दिया है। उप निरीक्षक सुनील रावत को ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक से चौकी प्रभारी सप्त ऋषि। चौकी प्रभारी सप्तऋषि खेमेंद्र गंगवार को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन रवाना किया है। उप निरीक्षक अनिल बिष्ट को थाना गंगनहर से पुलिस लाइन। उप निरीक्षक महेंद्र पुंडीर को थाना झबरेड़ा से पुलिस लाइन जाने के आदेश दिए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)