हरिद्वार वाले सावधान : बिना नंबर की पल्सर में घूम रहे हैं दो लुटेरे, कल 3 को लूटा
हरिद्वार में लोग सावधान रहें, खासकर महिलाएं, क्योंकि एक बिना नंबर की काली पल्सर में दो लुटेरे घूम रहे हैं, जिन्होंने शनिवार को तीन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। लुटेरे महिलाओं से पता पूछने के बहाने उनसे बातचीत कर रहे हैं और उनके गले की चेन खींच कर ले जा रहे हैं। लुटेरों को पकड़ने में पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
पहली घटना शनिवार को ज्वालापुर के सुभाषनगर में, दूसरी हाईवे से सटे राजलोक विहार में और तीसरी घटना कनखल के गांव जमालपुर कलां में घटी, तीनों घटनाओं की सूचना जैसे ही संबंधित क्षेत्र की पुलिस के पास पहुंची तो विभाग में हड़कंप मच गया। ज्वालापुर, कनखल, हरिद्वार, रानीपुर, बहादराबाद, सिडकुल थाने की फोर्स सड़क पर उतर आई। लेकिन कई घंटों की चेकिंग के बाद भी चेन स्नेचर हाथ नहीं आ सके। तीनों की घटनाओं में लुटेरों ने महिला को पता पूछने में या किसी सामान देने के बहाने उलझाए रखा और जैसे ही मौका मिला लुटेरे महिला की गले की चैन लेकर भाग गए । 2 हफ्ते पहले भी हरिद्वार में चैन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ गई थीं लेकिन बीच में इन घटनाओं में रोक लग गई, वहीं अचानक शनिवार को 3 घटना होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)