Uttarakhand सेनेटाइजर छिड़कने के तुरंत बाद मौत, परिजनों और साथियों ने लगाया गंभीर आरोप
कोविड-19 महामारी को दूर रखने के लिए शहर में सैनिटाइजर और कीटनाशक का छिड़काव कर रहे एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई, सफाई कर्मी नगर निगम की ओर से सैनिटाइजर और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहा था, बताया जा रहा है कि इसी दौरान वह बेहोश हो गया और इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सफाईकर्मी की मौत के बाद उसके साथियों और परिजनों ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह घटना हरिद्वार जिले के रुड़की के मंगलौर इलाके की है, यहां बाल्मीकि बस्ती का रहने वाला 24 वर्षीय राहुल पुत्र मोहन मंगलौर नगर पालिका में ठेके पर काम करता है। इस समय कोविड-19 महामारी को दूर करने के लिए नगर पालिका की ओर से पूरे इलाके में सैनिटाइजर और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, राहुल भी आज गुरुवार को शहर में सैनिटाइजर और कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था, इसी दौरान राहुल बेहोश हो गया, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
इसके बाद राहुल के साथियों और परिजनों ने नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाए, उनका कहना था कि पालिका की ओर से राहुल को सैनिटाइजर और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते वक्त किसी तरह के मास्क, ग्लव्स और पीपीई किट की कोई व्यवस्था नहीं थी, सफाईकर्मीयों ने आरोप लगाया कि पालिका में उनके वेतन के साथ भी छेड़छाड़ की जाती है। सफाई कर्मियों के आरोप पर नगर पालिका के ईओ शाहिद अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी सफाई कर्मियों को मास्क और दस्ताने दिए जाते हैं, ऐसे में राहुल की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
घटना की जानकारी मिलने पर मंगलौर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सैनिटाइजर और कीटनाशक छिड़कते वक्त युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में तबियत खराब हो गई, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)