हरिद्वार की जिला पंचायत अध्यक्ष बर्खास्त, 6 करोड़ की हेराफेरी का है आरोप
वित्तीय अनियमितता के आरोप में हरिद्वार की जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी को बुधवार शाम बर्खास्त कर दिया गया है। पंचायत राज विभाग की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए है।
हरिद्वार में करीब ढाई साल पहले जिला पंचायत की दुकानों के निर्माण और फिर इनके आवंटन में जिला पंचायत अध्यक्ष पर धांधली के आरोप लगे थे। गत वर्ष जिलाधिकारी हरिद्वार और फिर मंडलायुक्त स्तर पर की गई जांच में धांधली के आरोप सही पाए गए। डीएम व मंडलायुक्त की रिपोर्ट के बाद शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी ने इस नोटिस को अदालत में चुनौती दी, मगर वहां से उन्हें राहत नहीं मिल पाई, इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी ने शासन द्वारा मिले हुए नोटिस का जवाब दिया, जिस पर पंचायती राज विभाग की ओर से और जांच करवाई गई और सविता चौधरी पर लगे आरोप सही पाए गए। आरोपों के सही पाए जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी को बर्खास्त कर दिया गया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)