Uttarakhand घूस लेते अधिकारी का वीडियो वायरल, डीएम ने लिया कड़ा एक्शन, देखिए
हरिद्वार जिले के जिला पूर्ति विभाग के बहादराबाद ब्लॉक स्थित कार्यालय में तैनात पूर्ति निरीक्षक मोहनलाल पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिलाधिकारी द्वारा पूर्ति निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। आगे देखिए वीडियो…
हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि इस मामले में पूर्ति निरीक्षक को निलंबित कर मुख्यालय में अटैच किया गया है, वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। इस मामले में हमारे द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो भी इस तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त है उनकी सूचना हमें इस तरह के सबूत के साथ शिकायत की जाएगी, तो हमारे द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी। आगे देखिए वीडियो…
दरअसल बहादराबाद ब्लॉक में तैनात पूर्ति निरीक्षक मोहनलाल पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कैमरे में भी कैद हो गए। जिलाधिकारी ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पूर्ति निरीक्षक को निलंबित की कार्रवाई की है, देखिए घूस लेते हुए वीडियो….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)