Uttarakhand शिक्षक दिवस से ठीक पहले शिक्षक की गोलियों से भूनकर हत्या, बाइक से गांव लौट रहा था
शिक्षक दिवस से ठीक 1 दिन पहले शाम को जब सरकारी स्कूल में तैनात एक शिक्षक अपने घर वापस आ रहा था तो गांव के ही पास बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति एक सरकारी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात था, पुलिस इस मामले में रंजिश और लूट के साथ सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
यह घटना हरिद्वार जिले के रुड़की इलाके की है, यहां सुल्तानपुर क्षेत्र में ओसपुर गांव है, ओसपुर गांव निवासी सहायक अध्यापक ओम सिंह जब शुक्रवार शाम को करीब 9:00 बजे मोटरसाइकिल में अपने गांव की ओर वापस आ रहे थे, तो गांव के ही पास कुछ बदमाशों ने उनको गोली मार दी। वह घटनास्थल पर लहूलुहान हालत में थे, जिनको वहां पहुंचे कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने ओम सिंह को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है। ओम सिंह सुल्तानपुर के सरकारी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। इस हत्याकांड के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस इस मामले में लूट और रंजिस के साथ-साथ सभी पहलुओं से जांच कर रही है। घटना देर शाम करीब 9:00 बजे की बताई जा रही है, घटना के वक्त ओम सिंह अपने गांव को वापस आ रहे थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)