Uttarakhand पत्रकार ने की आत्महत्या, मरने से पहले वीडियो बनाकर लगाए गंभीर आरोप
रुड़की क्षेत्र के लंढौरा में पारिवारिक झगड़े के कारण पत्रकार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाई है जो पत्रकार के मोबाइल में सुरक्षित है। परिजनों ने मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी है पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें लंढौरा के एक अखबार के पत्रकार अतीकुर्रहमान का रुड़की के गुलाब नगर निवासी अपने चाचा से एक सप्ताह पूर्व विवाद हुआ था चाचा ने उसका सामान घर से बाहर फेंक दिया था और कई लड़कों को बुलाकर मारपीट की थी, उसी समय से उसकी एक पसली में काफी दर्द था। उस समय देहरादून निवासी दूसरे चाचा ने पुलिस कार्यवाही करने से रोक दिया था। लेकिन दर्द बढ़ने से अतीकुर्रहमान मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त था, मंगलवार की देर रात उसने परिवार के लोगो के सो जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाई है, जिसमें उसने मारपीट करने व प्रताड़ित करने वाले लोगो के नाम लिए हैं। उक्त वीडियो को पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब पुलिस जांच में जुट गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)