Skip to Content

कहीं अब बीजेपी को झटका देने के मूड में तो नहीं हरक, एक बयान से राजनीति गर्म

कहीं अब बीजेपी को झटका देने के मूड में तो नहीं हरक, एक बयान से राजनीति गर्म

Closed
by January 29, 2019 News

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता हरक सिंह रावत के द्वारा राहुल गांधी की तारीफ करने से प्रदेश में राजनीति गर्म हो गई है, हरक ने एक समारोह के दौरान कहा कि पिछले दिनों राहुल ने एक भाषण में कहा कि संयम और समय जीवन का सबसे बड़ा हथियार है और मेरे दिल को उनकी ये बात भीतर तक छू गई, क्योंकि मेरे अंदर संयम नहीं है इसीलिए मेरा प्रमोशन नहीं होता । कर्मचारियों के सम्मेलन में नियमित पदोन्नति की मांग कर रहे कर्मचारियों को सुनाते हुए उन्होंने कहा कि 28 साल से मेरा भी कोई प्रमोशन नहीं हुआ है। बकौल हरक- मैं 28 साल की उम्र में ही मंत्री बन गया था। यूपी में कई मुख्यमंत्रियों के समय मैं मंत्री रहा। 18 साल से उत्तराखंड में भी मंत्री रहते हुए विभिन्न विभागों का जिम्मा संभाला। इसके बाद भी अभी तक मेरा कोई प्रमोशन नहीं हुआ है। पहले भी मंत्री था और आज भी मंत्री ही हूं। ऐसे में अब किसी भी पद को लेकर मेरे मन में कोई लालसा नहीं रह गई है। मैं सिर्फ वही काम करना चाहता हूं, जो जनता के हित में हो। उनके लिए लड़ता हूं, इसलिए निडर हूं। जो ठान लेता हूं, करके रहता हूं। जनहित में भले ही मुझे कोई भी नुकसान उठाना पड़े।

दरअसल हरक सिंह रावत पहले कांग्रेस में थे लेकिन राज्य में हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भी कांग्रेस के कई नेताओं के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया था , राज्य का मुख्यमंत्री बनने की हरक सिंह रावत की महत्वाकांक्षा भी गाहे-बगाहे दिखती रहती है, ये भी कहा जा रहा है कि हरक सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल सीट से चुनाव लड़ने की भी इच्छा रखते हैं, ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरक सिंह रावत का राहुल गांधी की तारीफ करने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं ।

( हमसे जुड़ने के लिये नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media