हल्द्वानी : सावधान, इस दिवाली पटाखों की दुकान और ग्राहक पर प्रशासन की है पैनी नजर, पढ़िए ये खबर
नैनीताल जिले में इस बार पटाखों की दुकान पर प्रशासन की पैनी नजर है, आप चाहे आतिशबाजी के खरीदार हैं या विक्रेता, दोनों के लिए ही यह खबर जरूरी है। दरअसल इस बार जिला प्रशासन पटाखों की खरीद और बिक्री पर कड़ी नजर रख रहा है, पढ़िए क्या कदम उठा रहा है प्रशासन…..
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारियों तथा नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अवैध आतिशबाजी की दुकानों पर रोक लगाने के साथ ही लाईसेंसी दुकाने भी रिहायसी ईलाकों से दूर संचालित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आतिशबाजी की दुकानों पर विस्फोटक नियम-2008 का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के साथ ही आतिशबाजी की दुकाने रिहायसी ईलाकों से बाहर लगवाई जाएं ताकि किसी भी प्रकार की संभावित अप्रिय घटना से बचा जा सके।
अन्य स्थानों पर दुकान स्थानान्तरित न करने वालों का लाईसेंस निरस्त करने, रिहायसी ईलाकों में आतिशबाजी के सामान विक्रय व भण्डारण पर पूर्णतः रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)