हल्द्वानी : 7 साल के बच्चे को कुचल गया वाहन, स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर जताया आक्रोश
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक तेज रफ्तार वाहन ने एक 7 साल के मासूम को कुचल दिया। 7 साल के बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। लोगों ने वाहन पर पथराव भी किया, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने वाहन और वाहन चालक को अपने कब्जे में ले लिया है। 7 साल के मासूम की मौत के कारण परिजनों में शोक की लहर है।
घटना राजपुरा गौला गेट में आज सोमवार 10:00 से 11:00 के बीच की है। यहां राजपुरा गौला गेट इलाके में बच्चे अक्सर खेलते रहते हैं, आज भी एक 7 साल का मासूम यहां पर खेल रहा था, तभी खनन कार्य में लगे एक तेज रफ्तार डंपर ने 7 साल के मासूम को कुचल दिया, मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे, परिजनों ने घटनास्थल पर हंगामा कर दिया। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोश था, स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को घेर लिया और डंपर पर पथराव भी किया। सूचना पाकर तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने डंपर और डंपर चालक को अपने कब्जे में ले लिया है, बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर खनन कार्य में लगे वाहन अनियंत्रित होकर वाहन चलाते हैं ऐसे में पूर्व में भी यहां कुछ दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां खनन कार्य में लगे वाहनों पर नियंत्रण किया जाए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)