Uttarakhand दुकानें खोलने को लेकर नया आदेश, पूरे राज्य में प्रतिबंधित रहेंगी कुछ सेवाएं, मैदान में सार्वजनिक परिवहन नहीं
सोमवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन 3 के दौरान उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में सार्वजनिक परिवहन बिल्कुल भी नहीं चलेगा, मैदानी इलाकों में जरूरी सामान की दुकानें पहले की तरह खुली रहेंगी, लेकिन गैर जरूरी सामान की दुकान जो नगर निगम या नगर निकायों के अंदर हैं, 50% ही खुल पाएंगे ( हरिद्वार में रेड जोन होने के कारण नहीं खुलेंगी)। रोस्टर बनाकर दुकानें खोली जाएंगी। पूरे राज्य में अभी भी बार्बर शॉप, स्पा, जिम, रेस्टोरेंट, ब्यूटी पार्लर इत्यादि की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में आज एक नया आदेश जारी किया गया है, राज्य के पहाड़ी इलाकों में गाइडलाइन के हिसाब से निर्धारित समय में सभी दुकानें खोली जाएंगी। मैदानी इलाकों में सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है, पहाड़ों पर परिवहन चलेगा, देखिए आदेश….
आदेश की कॉपी पढ़िए….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)