Uttarakhand अब होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल भी खुले, क्या रहेंगे नियम पढ़िए
उत्तराखंड में अब होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल भी खुल जाएंगे, लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के तहत राज्य में भी 8 जून से होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खुल जाएंगे, केंद्र के दिशा निर्देशों के तहत राज्य ने भी होटल, शॉपिंगमॉल और रेस्टोरेंट के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।
होटल, होमस्टे और दूसरी हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज कंटेंटमेंट एरिया और देहरादून नगर निगम के सीमा के भीतर अभी नहीं खुलेंगे। दूसरी जगहों पर इन सभी में कोरोना संक्रमण से बुरी तरह ग्रसित राज्यों के संवेदनशील शहरों के लोगों को नहीं ठहराया जा सकेगा और गैर संवेदनशील शहरों के लोगों को भी सिर्फ 7 दिन के लिए ही बुकिंग मिलेगी। ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई होगी, इन जगहों पर ठहरे हुए लोग उत्तराखंड में किसी सार्वजनिक जगह पर नहीं जाएंगे और न ही किसी पर्यटन स्थल में जाएंगे, नहीं तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। होटल होमस्टे या दूसरे हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज में कोविड-19 स्वास्थ्य गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।
राज्य में कंटेनमेंट एरिया और देहरादून नगर निगम के इलाके को छोड़कर रेस्टोरेंट सवेरे 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुले रहेंगे, सभी को अपने यहां आने वाले ग्राहकों और उनको सर्विस देने वाले वेटर्स का रिकॉर्ड रखना होगा, इसके अलावा उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से रेस्टोरेंट के लिए जारी गाइडलाइन का भी पालन करना होगा।
कंटेनमेंट जोन और देहरादून नगर निगम के इलाके को छोड़कर अन्य जगहों पर शॉपिंग मॉल सवेरे 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुले रहेंगे, शॉपिंग मॉल को अपने यहां कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देनी होगी, साथ ही अभी 1 दिन में केवल 50 फीसदी दुकानें ही खोलनी होंगी, संबंधित जिले के जिलाधिकारी स्थिति को देखते हुए शॉपिंग मॉल में एक समय में उपस्थित रहने वाले ग्राहकों की संख्या सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके अलावा शॉपिंग मॉल में कोविड-19 स्वास्थ्य गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करना होगा। देखिए पूरा आदेश….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)