Uttarakhand चतुर्थ श्रेणी, पर्यावरण मित्र, आशा, आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए अच्छी खबर, पूरी खबर पढ़िए
उत्तराखंड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, पर्यावरण मित्र, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खाते में कोविड-19 के दृष्टिगत ₹1000 प्रोत्साहन राशि के रूप में डाले जाएंगे तो वही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और पर्यावरण मित्रों के वेतन से हर महीने अब 1 दिन का वेतन नहीं कटेगा, यह जानकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड19 के दृष्टिगत राज्य की आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों के खाते में एक-एक हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। राज्य के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों के वेतन से कोविड 19 फंड में अब एक दिन के वेतन की कटौती नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यावरण मित्रों ने स्वयं से ही एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया था जो की बेहद प्रशंसनीय है।
मुख्यमंत्री का यह फैसला तमाम लोगों के लिए राहत की खबर लेकर आया है, दरअसल राज्य में कोविड-19 के दृष्टिगत वित्त विभाग की ओर से जारी एक आदेश में फरवरी 2021 तक राज्य के सभी कर्मचारियों के वेतन में से 1 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए गए, इस सबके बीच उत्तराखंड हाई कोर्ट की ओर से भी राज्य सरकार से इस आदेश का आधार पूछा गया है। तमाम कर्मचारी संगठनों में भी इसका विरोध हो रहा था, ऐसे में मुख्यमंत्री का यह फैसला कई कर्मचारियों के लिए राहत की खबर लेकर आया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)