Skip to Content

उत्तराखंड : कहीं और शादी तय होने पर प्रेमिका ने प्रेमी को दी दर्दनाक मौत, शादीशुदा थी प्रेमिका

उत्तराखंड : कहीं और शादी तय होने पर प्रेमिका ने प्रेमी को दी दर्दनाक मौत, शादीशुदा थी प्रेमिका

Closed
by August 5, 2019 News

एक शादीशुदा महिला की एक जवान लड़के से दोस्ती हुई, बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई, लेकिन दोनों नहीं जानते थे कि इस रिश्ते में जल्द ही एक नया मोड़ आने वाला है। एक दिन प्रेमिका को खबर मिली कि लड़के की शादी होने वाली है और उसे लड़की वाले देखने आने वाले हैं। इसके बाद प्रेमी व प्रेमिका के सर पर खून सवार हो गया और उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर प्रेमी को दर्दनाक मौत दे डाली।

ये घटना उत्तराखंड के रुड़की की है, एक अगस्त को कलियर के हबीबपुर निवासी चौधरी भरत सिंह ने इमलीखेड़ा चौकी पर अपने बेटे रोजी कुमार के गायब होने की तहरीर दी थी।रोजी 30 जुलाई को बाइक लेकर रोशनाबाद जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा था। पुलिस ने उसके मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन खंगाली तो लोकेशन मुजफ्फरनगर के बरला गांव में मिली।कॉल डिटेल खंगालने पर पता चला कि मोबाइल पर उसकी बात नगला इमरती निवासी महिला शिक्षा से भी हुई थी।

इसके बाद पुलिस ने शिक्षा से कड़ाई से पूछताछ की तो शिक्षा ने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा थी और उसे रोजी कुमार से प्यार हो गया था, दोनों के बीच में सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन इसी बीच में रोजी कुमार की शादी की खबर आ गई। इस कारण शिक्षा के सर पर खून सवार हो गया था और वो रोजी कुमार को मुजफ्फरनगर के बरला गांव ले गई, बरला गांव में उसने रोजी कुमार से पेट्रोल पंप के पीछे जंगलों में चलने के लिए कहा, रोजी कुमार के साथ क्या होने वाला था यह उसको नहीं मालूम था, इसलिए वह चुपचाप शिक्षा के साथ चल दिया। वहां शिक्षा के तीन भाई पहले से मौजूद थे, उसके बाद रोजी कुमार भागने लगा तो शिक्षा के भाई लोगों ने उसे पकड़ कर लहूलुहान कर दिया और गमछे से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। रोजी कुमार की बाइक सहित उसका सारा सामान उन्होंने गंग नहर में डाल दिया। अब शिक्षा की कबूलनामे के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media