दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे गौतम गंभीर, एक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया
क्रिकेटर गौतम गंभीर अब खेल की दुनिया से राजनीति की दुनिया में जाने के लिए तैयार हैं, एक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे । अखबार दैनिक जागरण का कहना है कि उनके करीबी ने अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए शुक्रवार को दैनिक जागरण से कहा कि यह लगभग तय है कि गंभीर नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर ताल ठोकेंगे। गंभीर ने इसके लिए मन बना लिया है और अब आखिरी फैसला भाजपा को करना है।
दिल्ली रणजी टीम के पूर्व कप्तान गंभीर राष्ट्रवाद और सेना के मुद्दे पर काफी संजीदा रहते हैं और इस बार का चुनाव भी राष्ट्रवाद के इर्द-गिर्द ही घूमेगा। 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी। भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी को लग रहा है कि इस बार उसे राजधानी की कुछ सीटों पर सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में वह जिताऊ उम्मीदवारों पर दांव लगाना चाहती है। इस वक्त नई दिल्ली सीट से सुप्रीम कोर्ट की वकील मीनाक्षी लेखी भाजपा सांसद हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्चल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News