गंगोत्री नेशनल पार्क शीतकाल के लिए बंद, इस साल पर्यटकों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ा, पूरी खबर पढ़ें
गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट शनिवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं, पार्क के गेट अब अगले साल एक अप्रैल को खोले जाएंगे। पार्क क्षेत्र में इस बार कुल 19 हजार 23 पर्यटक पहुंचे जो पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा है, पार्क प्रशासन का कहना है कि बेहतर तैयारियों व व्यवस्थाओं के चलते पार्क में इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे और उनसे पार्क प्रशासन को 41 लाख से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।
आपको बता दें कि गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान उत्तरकाशी, उत्तराखंड (भारत) में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है। इस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल 1552.73 वर्ग किलोमीटर है। इस उद्यान की पूर्वाेत्तर सीमा तिब्बत के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी हुई है। यह उद्यान शंकुधारी वनों की सुंदरता और हिमनदों की दुनिया की भव्यता को हरे-भरे घास के मैदानों के साथ संयुक्त रूप से प्रदर्शित करता है। ऊंची पर्वत शृंखलाएं, गहरे दर्रे और ढलान नुमा चट्टानें, संकरी घाटियां यहां की विशेषताएं हैं। इस राष्ट्रीय उद्यान में पशुओं की 15 प्रजातियां और पक्षियों की तकरीबन 150 प्रजातियां निवास करती हैं। पर्यटकों को यहां हिम तेंदुए, भूरे भालू, कस्तूरी मृग, बाघ तथा हिमालय के क्षेत्र में पाए जाने वाले कई पक्षी देखने को मिलते हैं।
Gangotri National park gates are closed for winter, park will be opened for tourists again from 1st April 2020.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)