गैरसैंण बनी उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी, राजभवन की लगी मुहर, नोटिफिकेशन जारी
भराड़ीसेंण, गैरसैण अब औपचारिक तौर पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बन गई है। राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से राज्य सरकार के इस फैसले पर मुहर लगने के बाद अब गैरसेंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का औपचारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आगे देखिए नोटिफिकेशन…
कुछ समय पहले गैरसेंण में हुए विधानसभा के बजट सत्र के दौरान त्रिवेंद्र रावत सरकार ने गैरसेंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी और अब राजभवन की मुहर लगने के बाद औपचारिक तौर पर गैरसैण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बन गई है। वहीं दूसरी ओर राज्य आंदोलनकारियों के संगठन ने अभी भी गैरसेंण को उत्तराखंड की स्थाई राजधानी बनाने की मांग जारी रखी है। आंदोलनकारी गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने तक अपनी मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं है। अब देखिए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का नोटिफिकेशन…
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)