उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का रेड अलर्ट, कई जिलों में स्कूल किए गए बंद
उत्तराखंड में एक बार फिर अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में राज्य के पहाड़ी इलाकों में ऊंचाई वाली जगहों पर भारी बर्फबारी हो सकती है ! इसके अलावा राज्य में काफी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग का कहना है कि तराई के इलाके में भी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है इसको देखते हुए देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा और दूसरे पहाड़ी जिलों में शुक्रवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है !
दूसरी ओर राज्य आपदा प्रबंधन प्रशासन की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आपात स्थिति में तैयार रहने के लिए सचेत कर दिया गया है ! इस बीच पिछले 2 दिनों से हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण राज्य में कई जगह पर शीतलहर बढ़ गई है वहीं मैदानी इलाकों में कई जगह पर ओलावृष्टि के कारण भी ठंड में इजाफा देखा जा रहा है!
(हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News