उत्तराखंड – 8 दिन से फंसे 4 लोगों की सरकार से गुहार, हमें बचा लो, खाना-पानी भी खत्म है
दिल्ली से बर्फबारी देखने आए 4 पर्यटक उत्तराखंड में चकराता के पास लोखंडी में फंसे हुए हैं ये अपनी कार में यहां बर्फबारी देखने आए थे। इनको यहां पर 8 दिन हो चुके हैं और भारी बर्फबारी के कारण इन्हें यहां से निकलने का मौका नहीं मिल रहा। यहां से निकलने के सभी रास्ते बर्फ के कारण बंद हैंं, यहां तक कि इन्होंने पैदल भी यहां से निकलने की कोशिश की लेकिन उसमें ये सफल नहीं हो पाए। अब उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि वो यहां पर काफी परेशान हो चुके हैं उनको यहां खाने की भी काफी दिक्कत आ रही है, उनको यहां से निकाला जाए । देहरादून पुलिस प्रशासन का कहना है 8 दिनों बाद अब जाकर उन्हें पर्यटकों का संदेश प्राप्त हुआ है और उन्हें निकालने के लिए टीम रवाना कर दी गई है।
दरअसल पिछले रविवार को हो रही बर्फबारी को देखने के लिए ये पर्यटक यहां आए थे, दिल्ली से आए सैयद अफसान कादरी, जोएल शालोन, अधिराज व आदित्य सिंह बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए लोखंडी स्थित एक होटल में ठहरे थे।जौनसार बावर परगने के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र तो बनी लेकिन छह दिनों से सड़कों व गांव की गलियों में जमी बर्फ अब ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब भी बनने लग गई है। गत मंगलवार को हुई बर्फबारी के बाद बीच बीच में रुक रुक कर पड़ी बर्फ की फुहारों से परगने का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चकराता बाजार सहित ऊंचाई वाले गांवों के ग्रामीणों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News