केदारनाथ दर्शन के बाद लापता चारों युवक सुरक्षित मिले, ड्रोन और हेलीकॉप्टर की भी ली गई मदद
Update : त्रियुगीनारायण ट्रेक पर लापता हुए चारों यात्री मिल चुके हैं और एसडीआरएफ की टीम के साथ हैं। बचाव कार्य में एसडीआरएफ की पांच टीमें लगाई गई थीं। गुरुवार दोपहर में चारों यात्रियों से सम्पर्क हो गया । उनकी लोकेशन का पता चलने के बाद एसडीआरएफ की टीम उन तक पहुंच गई और फिलहाल उन्हें सुरक्षित रूप में त्रियुगीनारायण की ओर लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बचाव में लगे एसडीआरएफ के जवानों को बधाई दी है।
Update : गुरुवार सवेरे इन युवकों से मोबाइल के जरिए संपर्क हुआ लेकिन इनकी लोकेशन पता नहीं चल पाई। माना जा रहा है कि यह सभी युवक रास्ता भटक गए हैं, दिनभर ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए इन्हें खोजा गया तब भी उनका पता नहीं चल पाया। स्थानीय युवकों की एक टीम इन्हें खोजने के लिए घने जंगलों में भेजी गई है।
दरअसल केदारनाथ के दर्शन करने के बाद वापस आ रहे 4 लोग लापता हो गए हैं, पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ और स्थानीय लोग मिलकर इन लोगों की खोज कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। चारों लोग उत्तराखंड के रहने वाले हैं और E पास बनाकर केदारनाथ के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। यात्रा वाले दिन मौसम भी खराब था, ऐसे में इन युवकों के रास्ता भटक जाने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। वहीं केदारनाथ यात्रा मार्ग में ग्लेशियर टूटने की घटनाएं भी होती रहती हैं, इन पहलुओं को ध्यान में रखते हुए भी इन युवकों की खोज जारी है।
दरअसल हिमांशुं (28), जीतेंद्र भंडारी (34) निवासी देहरादून और मोहित भट्ट (40), जगदीश बिष्ट (47) निवासी नैनीताल के रहने वाले बीती 12 जुलाई को ई-पास के जरिए सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे, 13 जुलाई को बाबा केदार के दर्शन के बाद ये चारों युवक वासुकीताल के लिए रवाना हुए, वहां से इन्हें त्रियुगीनारायण आना था, जहां इनके साथी इनका इंतजार कर रहे थे, चारों लोग जब देर शाम तक नहीं पहुंचे तो रात भर इंतजार करने के बाद मंगलवार को पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, उसके बाद पुलिस की ओर से कई टीमें बनाकर चारों लोगों की खोज की जा रही है। इन टीमों में एसडीआरएफ के जवान और स्थानीय लोग भी शामिल हैं, खोज में ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के स्थानीय निवासियों के लिए इस वक्त चार धाम यात्रा खुली हुई है, स्थानीय निवासी सीमित संख्या में पास बनाकर चारों धामों के दर्शनों के लिए जा रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)