Uttarakhand : 4 IAS का हुआ ट्रांसफर, इन 2 अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
उत्तराखंड में आज 4 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है, मनुज गोयल को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है, वहीं रोहित मीणा को मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है। हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव महिला सशक्तिकरण व बाल विकास दिया गया है, जबकि पूूर्व में रुद्रप्रयाग में डीएम वंदना सिंह को प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस वंदना रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी थी, जिन्हें कुछ ही दिन पहले वहां से स्थानांतरित किया गया था, उनके स्थान पर अब मनुज गोयल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी होंगे और वंदना सिंह को कुमाऊँ मंडल विकास निगम के एमडी की जिम्मेदारी दी गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)