Uttarakhand घर लौटे चार युवकों ने हरा दिया कोरोना को, आंखों में आंसू लेकर डॉक्टरों और स्टाफ का शुक्रिया अदा किया
रोजगार की तलाश में चार युवक उत्तराखंड में अपने घरों से दूर दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की ओर निकले थे, वहां उन्हें रोजगार भी मिला और उन्होंने शहरों की चकाचौंध की देखी। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान दूसरे युवकों की तरह ये चारों भी काफी परेशान हो गए, काफी दिनों परेशान होकर चारों अपने गांव की ओर लौट चले। उत्तराखंड पहुंचने पर इनको क्वारंटीन किया गया और इनकी जांच की गई, चारों कोरोनावायरस संक्रमित निकले, कुछ दिन अस्पताल में रहे और उसके बाद ठीक हो गए। चारों जब अस्पताल से अपने घरों को जाने लगे तो अस्पताल के डॉक्टरों, स्टाफ के साथ साथ प्रशासन के अधिकारियों ने भी चारों को विदा किया, इस मौके पर चारों युवक काफी भावुक हो गए, कोरोना जैसी महामारी का नाम सुनकर उनके परिजन भी काफी दुखी हो गए थे, चारों युवक भी घबरा गए और गुरुवार को जब अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया तो इनकी आंखों में आंसू आ गए।
ये वाकया बागेश्वर के कोविड-19 अस्पताल का है, यहां 24 से 26 मई के बीच चार युवक पहुंचे थे, तीन दिल्ली से पहुंचे थे, जबकि एक युवक गुजरात से आया था। इनका इस अस्पताल में इलाज किया गया, गुरुवार को ये चारों युवक पूरी तरह से स्वस्थ हो गए, प्रशासन और अस्पताल स्टाफ की ओर से चारों युवकों को विदा किया गया और उन्हें 7 दिन होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गाेयल, सीएमओ भगत सिंह रावत, डॉ. सयैद अहमद अब्बास, डॉ. एलएस ब्रजवाल आदि मौजूद थे।
जिले में अभी तक 10 संक्रमित लोगों का इलाज हो चुका है, इसलिए बहुत कम समय में आपातकालीन परिस्थिति में तैयार किए गए इस कोविड-19 हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टरों और दूसरे स्टाफ में भी स्वस्थ होते हुए कोरोना मरीजों को देखकर काफी खुशी का माहौल है, वहीं बागेश्वर जिले के स्वास्थ्य विभाग के लिए भी ये एक बड़ी उपलब्धि है।पूरे राज्य की बात करें तो पूरे राज्य में इस वक्त कोरोनावायरस से ठीक होने की दर 25 फ़ीसदी है । अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)