उत्तराखंड सरकार के एक बड़े मंत्री नाराज, उनके ही विभाग ने नहीं बुलाया कार्यक्रम में, CM से की शिकायत
उत्तराखंड के वन मंत्री अपने ही विभाग में अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं, हालिया घटे एक वाकये से लग रहा है कि वन मंत्री हरक सिंह रावत की अपने अधिकारियों के साथ बन नहीं रही है, आइए आपको बताते हैं दरअसल हुआ क्या…
दरअसल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को देहरादून में राजपुर नेचर फेस्टिवल का उद्घाटन किया, राजपुर क्षेत्र में ये फेस्टिवल वन विभाग के सहयोग से आयोजित हो रहा है । इस आयोजन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पीसीसीएफ जयराज मौजूद थे, लेकिन कार्यक्रम से वन मंत्री हरक सिंह रावत नदारद थे।
दरअसल वन मंत्री हरक सिंह रावत को इस कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया था, कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में अपना नाम नहीं होने के कारण वन मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री तक भी अपनी शिकायत पहुंचाई, लेकिन उसके बाद भी वन मंत्री हरक सिंह रावत को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया, सूत्रों की मानें तो वन मंत्री हरक सिंह रावत की अपने मातहत अधिकारियों के साथ बन नहीं रही है। हालांकि पत्रकारों ने जब पीसीसीएफ जयराज से हरक सिंह रावत को न बुलाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक निजी संस्था के द्वारा आयोजित किया गया है और वन मंत्री को नहीं बुलाने के लिए वह मंत्री से माफी मांगने के लिए तैयार हैं ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)