उत्तरकाशी में बादल फटने से हाहाकार, बच्चा बहा और 3 लोग जिंदा जमीन में दबे
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के कुछ इलाकों में बारिश ने कहर बरपाया है यहां भारी बारिश के कारण ओपन थे नाले में एक बच्चा बह गया और एक घर के ऊपर मलबा आ जाने के कारण एक महिला और उसकी बच्ची की दबकर मौत हो गई। वहीं एक दूसरे घर के ऊपर मलवा आने के कारण एक महिला की दबकर मौत हो गई है।
उत्तरकाशी जनपद के आराकोट में बारिश के दौरान नालों के उफान में एक बच्चा बह गया। वहीं, एक मकान के ध्वस्त होने से मलबे में एक महिला और बच्ची के दबने की सूचना है। मकौड़ी गांव में भी एक महिला के मलबे में दबने की सूचना है। बादल फटने से नाले उफान में आने के चलते पैदल रास्ते, पुलिया बह गए। साथ ही दो दर्जन से ज्यादा मकानों में मलबा घुस गया।
बादल फटने के कारण कई रास्ते बह गए हैं जिससे राहत और बचाव दल यहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं प्रशासन के नुमाइंदे और राहत और बचाव दल यहां तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है लोक तलाठी वाले स्थानों को छोड़कर पहाड़ों की चोटियों की ओर जा रहे हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)