Uttarakhand दुष्कर्म आरोपी विधायक महेश नेगी और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अदालत के आदेश के बाद एफआईआर
आखिरकार शनिवार देर रात देहरादून में एसीजेएम पंचम अदालत के आदेशों के बाद नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने अल्मोड़ा की द्वाराहाट सीट से बीजेपी विधायक महेश नेगी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के प्रार्थना पत्र के मुताबिक मुकदमा रेप व धमकाने की धाराओ में मुकदमा देर रात थाना पुलिस ने दर्ज कर लिया है। वहीं विधायक की पत्नी रीता नेगी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है वहीं राजनीतिक रूप से भी उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। एफआईआर के मुताबिक आरोप है कि विधायक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और समय समय पर धमकी देते हुये मुंह बंद रखने को कहा। इतना ही नही पीड़िता को विधायक की पत्नी के दारा खामोशी बरतने के एवज में पैसे का लालच भी दिया गया है। आपको बताते चलें कि पीड़िता लगातार आरोप लगा रही है।
पीड़िता का कहना है कि उसकी बेटी के पिता विधायक महेश नेगी हैं और वह डीएनए जांच की मांग कर रही है। इस मामले में थाना प्रभारी नेहरू कॉलोनी ने बताया है कि कोर्ट के आदेशों पर देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)