उत्तराखंड – गर्म दूध में मलाई कम देने पर बाप-बेटे को मारी गोली
ये घटना हरिद्वार के सिडकुल थाने के रावली महदूद गांव की है, यहां अयूब की गांव में दूध की दुकान है जहां वो गुरुवार रात को अपने बेटे उस्मान के साथ दुकान पर दूध बेच रहा था । रात को दस बजे दुकान पर दो युवक आए, जिन्होंने पीने के लिए गर्म दूध मांगा, दूध मिलने पर दोनों ने उसमें मलाई कम होने की शिकायत कर दी, इसके बाद उस्मान ने उनके गिलास में और मलाई डाल दी लेकिन उसके बाद भी युवक मलाई कम होने की शिकायत करने लगे और कढ़ाई से खुद ही मलाई निकालनी शुरु कर दी । इस बात पर दोनों युवकों के साथ बाप-बेटे की कहासुनी हो गई ।
कुछ देर कहासुनी और गाली-गलौज के बाद दोनों युवक बाप-बेटे को देख लेने की बात कह कर वहां से चले गए । रात को जब अयुब और उस्मान दुकान बंद कर रहे थे तो दोनों युवक फिर आ गए और बाप-बेटे पर 315 बोर के तमंचे से गोली झौंक दी । दोनों को अस्पताल लेकर जाने पर पता लगा कि उस्मान की गर्दन में गोली धंस गई थी, जबकि अयूब के पीठ में छर्रे लगे थे, दोनों का इलाज चल रहा है वहीं अयूब की शिकायत पर दो अनजान लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर पुलिस ने हमलावरों की खोजबीन जारी कर दी ।
Mirror News
( नीचे लाइक बटन क्लिक कर हमसे जुड़ें)